Bihar News: खगड़िया जिले में एक किसान की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. रात में घर के बाहर बासा पर सोए किसान के चेहरे और सिर पर गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के पुर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी स्वर्गीय नंदन यादव के 45 वर्षीय पुत्र अनिल यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव जब्त किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
चार गोली मारकर भागे बदमाश
मानसी थाना क्षेत्र के पुर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी अनिल यादव की हत्या बदमाशों ने घर के बाहर बासा पर सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. गोली की आवाज पर घर से निकले परिजनों ने अनिल यादव को लहूलुहान देखा.
चेहरो को निशाना बनाया, चार गोली मारकर किया मर्डर
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने किसान को चार गोली मारी. एक गोली आंख के पास मारी गयी. नाक के पास और सिर में भी गोली मारकर बदमाश भाग निकले. किसान ने मौके पर दम तोड़ दिया.
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. सूचना पर पहुंची मानसी पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के पीछे मामले का उदभेदन के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. हत्या के बाद से परिवार बालों का रो-रो कर बुरा हाल है.