22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khagaria News : खगड़िया 110 करोड़ की लागत से बना साइलो भंडारण केंद्र, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे उद्घाटन

Khagaria News : खगड़िया के पसराहा स्टेशन के पास 110 करोड़ की लागत से बने अनाज साइलो भंडारण केंद्र का उद्घाटन 23 जून को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे.

Khagaria News : खगड़िया. बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास रेल लाइन से सटे लिप लॉजिस्टस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा करीब 110 करोड़ की राशि से (साइलो ) अनाज भंडारण केंद्र का उद्घाटन 23 जून को उपभोक्ता मामले, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी करेंगे. साथ ही उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित कई सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

किसानों और राज्य को होंगे ये बड़े लाभ

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने बताया कि इस भंडारण केंद्र की क्षमता करीब 50 हजार मीट्रिक टन की है. अनाज भंडारण को संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए चार साइलो (बदार) का निर्माण किया गया है. इससे सरकारी खरीद एवं वितरण प्रणाली को गति मिलेगी. स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेगा.

लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में होगा सुधार

विशेषज्ञ मानते हैं कि प्राकृतिक आपदाओं से अनाज की सुरक्षा होगी. लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में सुधार होगा. बिहार में ऐसी परियोजनाएं भंडारण और वितरण की पारंपरिक समस्याओं का स्थायी समाधान बन सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस साइलो केंद्र से बिहार के कृषक वर्ग और खाद्य सुरक्षा तंत्र को मिलेगा नया आधार मिलेगा. अब अनाज को खुले गोदामों में नहीं रखना पड़ेगा.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel