मानसी. पूर्णिया में चल रहे अंडर 13 बालक बालिका राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में खगड़िया जिले के पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया. कुल सात राउंड का खेल होना है. जिसमें 28 जून तक चार राउंड का खेल हो चुका है. बालक वर्ग में बिहार राज्य के अलग-अलग जिला के 82 खिलाड़ी खेल रहें हैं. जिसमें अपने खगड़िया जिला के कुल्हरिया परबत्ता के खिलाड़ी आर्यन कुमार ने अकेले चार मैच में चार अंक बनाकर 81 खिलाड़ी से आगे चल रहे हैं. आर्यन कुमार के जुड़वें भाई आदित्य कुमार और खगड़िया सन्हौली निवासी रुद्र वीर सिंह भी तीन – तीन अंक बनाकर रेस में बने हुए हैं. नवोदित शतरंज खिलाड़ी अमन कुमार और रमन कुमार भी एक- एक अंक बनाकर संघर्ष कर रहें हैं. उक्त जानकारी खिलाड़ियों के संग पूर्णिया पहुंचे नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त ने दी. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया और जय खगड़िया शतरंज क्लब के साथ साथ खेल प्रेमी ने आगे मैच जीतने की शुभकामनाएं दे रहें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है