22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हल्की बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से राहगीर परेशान

हल्की बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से राहगीर परेशान

खगड़िया. . दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने शहर की सूरत बदल दी है. शहर की सड़कों की हाल गांव से भी बत्तर हो गयी है. यह हाल शहर के ह्दय स्थली राजेंद्र चौक, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड पथ की है. राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड के 500 मीटर लंबी सड़क में दर्जनों जगहों पर गढ्ढे हो गए हैं. सड़क गढ्ढे में तब्दिल हो गया है. टूटे-फूटे सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गया है. गढ्ढे में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यही हाल सदर अस्पताल चौक से महिला थाना जाने वाली पथ की भी है. बीते कई सालों से जर्जर सड़कों का निर्माण नहीं किया गया है और न ही जलजमाव की समस्या को दूर किया गया. मरीजों को सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए गंदे पानी होकर जाना पड़ता है. सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गया है. रिक्सा चालक मोहन कुमार, आशीष कुमार ने बताया कि राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड जाने में डर लगता है. जगह सड़क पर गढ्ढा है, गढ्ढे में बारिश की पानी जमा हुआ है. गाड़ी पलटने का डर रहता है. कई बार तो राजेंद्र चौक व स्टेशन रोड में ई-रिक्सा पलट गया. इसके कारण चालक व सवारी को चोंटे भी आयी है. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित दुकानदार प्रभु जयसवाल ने बताया कि सड़क जर्जर है. उसके बावजूद कीचड़ जमा हुआ है. तेज वाहन से दुकान में कीचड़ की छिटके पड़ जाता है. सड़क किनारे खड़े लोगों को भी कपड़ा गंदा हो जाता है. कई बार दुकानदार व वाहन चालक में तु-तु मैं जैसी नौबत आ जाती है. शहरवासियों ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में ही नगर परिषद की पोल खुल गयी. शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले राजेंद्र चौक, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड बारिश बाद पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया. लोगों ने बताया कि वे वार्ड पार्षद व नगर पंचायत के रवैया से कच्ची सड़कें, टूटी नालियां, खाली जगहों में जमा गंदा पानी, बंद स्ट्रीट लाइटें, पानी की निकासी न होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. कहते हैं नगर सभापति फोटो-22 कैप्सन-अर्चना कुमारी, नगर सभापति. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नाला का उड़ाही किया गया है,शेष बचे हुए नाले की उड़ाही की जा रही है. जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी. सदर अस्पताल रोड में सड़क व नाला का निर्माण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel