27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक से बलुआही गंडक पुल पर चलेंगे हल्के वाहन

15 अगस्त से भारी वाहनों का होगा परिचालन, आवागमन की होगी सुविधा

15 अगस्त से भारी वाहनों का होगा परिचालन, आवागमन की होगी सुविधा खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित बुढ़ी गंडक पर बने पुल पर एक अगस्त से हल्के वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. जबकि 15 अगस्त से भारी वाहनों का परिचालन होगा. गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक के साथ क्षतिग्रस्त गंडक पुल की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में परियोजना निदेशक, एनएचएआई सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में बताया गया कि पूर्व में पुल को क्षतिग्रस्त पाए जाने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए गए थे. इस संबंध में विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट आना बांकी है. लेकिन, परियोजना निदेशक एनएचएआई द्वारा डीएम को बताया गया कि आगामी एक अगस्त से पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाएगा. यदि सभी परीक्षण संतोषजनक रहा तो 15 अगस्त से भारी वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पुल पर आवागमन की बहाली एवं संचालन में पूर्ण सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए. डीएम ने निर्देश दिया कि महेशखूंट व अन्य स्थानों पर एनएच 31 पर स्थित सभी गड्ढों को तत्काल भरवाया जाए, जिससे आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel