22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की भैंस के साथ ब्रजेश हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

चोरी की भैंस के साथ ब्रजेश हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्बन पंचायत के सठमा गांव में हुई ब्रजेश हत्याकांड का मुख्य आरोपित को पुलिस ने चोरी की दो जोड़ी भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित सठमा गांव निवासी राम यादव के पुत्र मंटून यादव व सिंटू यादव के रूप में हुई. उक्त हत्यारोपित को सीमावर्ती मधेपुरा जिले के बुधमा ओपी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि बीते बुधवार की रात कुर्बन गांव निवासी बोकू मंडल के बथान से दो जोड़ी भैंस चोरी हो गयी थी. उक्त चोरी हुई भैंस के साथ ही बुधमा ओपी पुलिस ने सठमा गांव निवासी राम यादव के पुत्र मंटून यादव व सिंटू यादव को गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार आरोपी को बुधमा ओपी पुलिस ने ब्रजेश हत्याकांड मामले में उसे गुरुवार को बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एक वर्ष पूर्व सठमा गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र ब्रजेश यादव की हत्या जमीन विवाद को लेकर कर दी गयी थी. उक्त मामले में अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार आरोपी की संलिप्तता उजागर होने पर उसे अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था, लेकिन गिरफ्तार आरोपी फरार चल रहा था. बुधमा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोरी हुई दो जोड़ी भैंस के साथ गिरफ्तार कर बेलदौर थाने को ब्रजेश हत्याकांड मामले में सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel