बेलदौर. सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र के लोकनाटोल से ग्रामीणों ने एक हत्याकांड के आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं ग्रामीणों के कब्जे से हिरासत में लेकर बेलदौर पुलिस ने पूछताछ कर उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी वासा निवासी उमेश सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त आरोपित काशनगर थाना क्षेत्र के लोकना टोल चौक के समीप काशनगर गांव निवासी राकेश कुमार के यहां रुपये की मांग करने के लिए गया था. इसके कारण उक्त व्यक्ति ने चोर चोर का शोरगुल मचाते चिल्लाने लगा, वहीं शोरगुल सुनकर स्थिति से अवगत होकर उक्त आरोपित को पकड़कर सूचना पर पहुंची बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार आरोपित बेलदौर थाना कांड संख्या 224/25 के मुख्य आरोपी बताये जा रहे हैं, जो राकेश कुमार के पुत्र को अपहरण कर रंगदारी की मांग की थी. उक्त मामले में भी वे वांछित आरोपित बताये जा रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि लूटपाट के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत भेजा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है