खगड़िया. शहर के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित बचपन प्ले स्कूल में बुधवार को मैंगो वीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को विभिन्न आम के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों ने आम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और आम का स्वाद चखा. बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने बच्चों को आम के महत्व और इसके सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया. डायरेक्टर ने बच्चों को कहा कि आम न केवल एक स्वादिष्ट फल है, बल्कि यह हमारे संस्कृति और इतिहास का भी एक अभिन्न अंग है. मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि आम का सांस्कृतिक महत्व भी बहुत अधिक है. इसे अक्सर प्रेम, समृद्धि, और खुशी का प्रतीक माना जाता है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि देश में आम का उत्पादन होता है और हम इस स्वादिष्ट फल का आनंद ले सकते हैं. अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का विकास होगा, वे संस्कृति और इतिहास के बारे में जानेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है