22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोगरी में विवाहिता की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया, जांच में जुटी पुलिस

19 जुलाई को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा समझा बुझाकर भविष्य में मारपीट नहीं करने का आश्वासन देकर विदा कराकर ले गये थे.

फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य किया संग्रह

गोगरी प्रखंड के मुश्कीपुर गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी की कर दी हत्या

गोगरी. थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव की रहने वाली मो. सद्दाम की पत्नी शाहीन खातून की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया. मृतका की मां संजीदा खातून ने बताया कि उनकी पुत्री शाहीन खातून की हत्या छोटी मुश्कीपुर निवासी पति मो. सद्दाम व उनके छोटे भाई मो. राजू, मो. मुख्तार, मो. सौकत, मो. जूबैर, मो. सत्तार, मो. कुकनू द्वारा पूर्व नियोजित पलान के तहत हत्या कर बेड रूम में गमछा का फंदा लगाकर लटका दिया गया. रात में दो बजे जुबैर द्वारा बताया गया कि शाहीन खातून फांसी लगाकर मर गयी है.

प्रेम प्रसंग के चक्कर में पति ने परिजनों से मिलकर की पत्नी की हत्या

मृतका की मां ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में दामाद ने पुत्री की हत्या कर दिया. उन्होंने बताया बीते एक साल से दामाद मो. सद्दाम का छोटी मलिया गांव की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका पुत्री शाहीन खातून द्वारा विरोध किया जाता था. जिसके कारण उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था. पति व ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर शाहीन खातून मायके आ गयी थी. लेकिन 19 जुलाई को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा समझा बुझाकर भविष्य में मारपीट नहीं करने का आश्वासन देकर विदा कराकर ले गये थे. मृतका के भाई समद आलम ने बताया कि मंगलवार की सुबह कमरे में फंदे से लटकता हुआ शव मिला. पुलिस ने शव फंदे से नीचे उतरवाकर फोरेंसिक टीम के साथ जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि शाहीन खातून की शादी सद्दाम के साथ करीब 11 वर्ष पहले हुई थी. दोनों से तीन बच्चा भी हुआ है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel