खगड़िया. चौथम प्रखंड के उसराहा में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर शनिवार को बैठक हुई, जिसमें परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज के सान्निध्य में 10 जुलाई को पब्लिक गेट लाइब्रेरी गर्दनीबाग में आयोजित श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता मतीन्द्र नाथ मिश्र ने की. बैठक में गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर अधिक से अधिक शिष्य सेवा देने की बात कही. साथ ही एक दूसरे को सहयोग करने को कहा गया. इसको लेकर विभिन्न कमेटी के सदस्य सक्रियता से गुरु पूर्णिमा महोत्सव में भाग लेने की अपील की. मौके पर तेलिहार मुखिया अनिल सिंह, नूतन सिंह पटेल, अशोक हितैषी, युवराज सिंह, पप्पू सिंह, संजीव सिंह, संजय कुमार आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है