परबत्ता. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) अंचल परिषद की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता अंचल मंत्री कॉमरेड कैलाश पासवान ने की. आगामी 2 अगस्त 2025 को महेशखूंट में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन को नई ऊर्जा देगा और जनआंदोलनों को मजबूती प्रदान करेगा. इसमें युवाओं, किसानों और मज़दूरों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता दी जाएगी. परबत्ता अंचल से लगभग 500 प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे, जिनमें से 50 बाइक सवार कार्यकर्ता ‘कॉमरेड सत्यनारायण सिंह की धरती’ कैथी से महेशखूंट तक एक भव्य बाइक रैली निकालेंगे. यह रैली पार्टी की क्रांतिकारी विरासत, जनसंपर्क अभियान और कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता को दर्शायेगी. मौके पर चार्ली, आर्या, लक्ष्मी, मुनि, कृष्ण कुमार, चितरंजन सिंह, हेमंत कुमार, मनोज दास, मो आबिद, अशोक मंडल, मुलचंद मुनि कई उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है