चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचलाधिकारी कार्यालय में बुधवार को थीम बिल्डिंग समन्वय को लेकर एक औपचारिक बैठक हुई. बैठक में आपदा को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य संभावित बाढ़ आपदा को देखते हुए प्रखंड स्तर पर एवं प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले सभी बड़े एवं कनिष्ठ अधिकारियों के बीच एक तालमेल समन्वय बैठाना था. पंचायत स्तर से लेकर विकास मित्र, टोला सेवक, आवास सहायक, आपदा रक्षक टीम सहित बाढ़ के दौरान अधिकारियों से सीधा संपर्क कर सके. ताकि अकस्मात आपदा की स्थिति में आपसी तालमेल से किसी भी स्थिति से निपटने में को लेकर समन्वय बनाने में कोई दिक्कत नहीं हो. बाढ़ प्रमंडल के सहायक अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि फिलहाल बांध से संबंधित कोई गड़बड़ी नहीं देखी जा रही है. सिर्फ थीम बिल्डिंग के तहत अधिकारियों से समन्वय को लेकर यह बैठक की गई है. सीओ रविराज ने बताया कि बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी आदि पर चर्चा की गई. मौके पर बीडीओ मो मिन्हाज अहमद, थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित जल संसाधन विभाग के जेई मणिकांत पटेल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है