26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना: प्रभारी मंत्री

सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना: प्रभारी मंत्री

-खगड़िया में 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न

-प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने दिया योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

खगड़िया. गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने की. बैठक में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

विभागवार प्रगति रिपोर्ट की गई प्रस्तुत

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय और उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने जिले में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने प्रत्येक विभाग की प्रगति रिपोर्ट मंत्री के समक्ष प्रस्तुत की. योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभार्थियों की स्थिति तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा की गयी.

मंत्री ने दिए समयबद्ध कार्यान्वयन के निर्देश

प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने बैठक में कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचे. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें और योजनाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है. जिससे जनता को वास्तविक लाभ प्राप्त हो.

शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, स्वच्छता, पेयजल, रोजगार जैसे जनकल्याणकारी क्षेत्रों की गहन समीक्षा की गयी. मंत्री हजारी ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सुदृढ़ करने और किसानों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया.

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने साझा किए सुझाव

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और सुझाव दिये. प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की.

बेहतर समन्वय से पारदर्शी प्रशासन की दिशा में कदम

बैठक का उद्देश्य जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था. यह पहल पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. बैठक ने स्पष्ट कर दिया कि राज्य सरकार जिले के विकास को लेकर गंभीर है. जमीनी स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहती है. बैठक प्रशासनिक उत्तरदायित्व और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का एक सार्थक उदाहरण बनी. बैठक में एसपी राकेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, इंद्रभूषण कुशवाहा, राकेश पासवान, फिरदोस आलम, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel