अलौली. मध्य विद्यालय बेलाही में विद्यालय के प्रधानाध्यापक साधु शरण पासवान के निर्देश पर विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस बुधवार को मनाया गया. माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के दौरान विद्यालय की बच्चियों को मासिक धर्म के समय होने वाली परेशानियों एवं उसके समाधान की चर्चा की गयी. उन दिनों में स्वच्छ कैसे रहा जाए की जानकारी शिक्षिका अमृता प्रीतम द्वारा दी गयी. सैनिटरी नैपकिन का वितरण एवं उसका उपयोग करने का तरीका बच्चियों को बताकर जागरूक किया गया. शिक्षिका ने कहा कि माहवारी कोई समस्या नहीं समाधान है. यह एक नैसर्गिक क्रिया है. मौके पर लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, भगवती कुमारी, कंचन कुमारी, चांदनी कुमारी, शिवानी कुमारी, शबनम कुमारी, गुंजन कुमारी, शिक्षक अमित कुमार, भारती, प्रवीण कुमार ठाकुर, प्राणेश कुमार, अंजनी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है