परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी सुनील यादव की 45 वर्षीया पत्नी सीता देवी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर सीता देवी पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से खगड़िया की ओर जा रही थी. मानसी के समीप बाइक सवार को अनियंत्रित वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया. इस कारण बाइक पर सवार महिला गिर गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजन के बीच मातम छाया हुआ है. जिप सदस्य जयप्रकाश यादव ने मृतक के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है