बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा रामनगर पथ के मोड़ समीप उसराहा स्थित पीडीएस दुकान से राशन लेकर घर लौट रही एक 50 वर्षीय अधेड़ महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना बुधवार के अपराह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है. घायलावस्था में परिजनों ने आनन-फानन उसे इलाज के सीएचसी बेलदौर पहुंचाया. सीएचसी के चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे खगड़िया रेफर कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पनसलवा गांव निवासी लालकुन सिंह के करीब 50 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी अपने पुत्र के साथ राशन उठाने के लिए उसराहा गयी थी एवं राशन लेकर अपने पुत्र के साथ बाईक से घर लौट रही थी तो इसी दौरान पनसलवा रामनगर पथ के मोड़ समीप उक्त महिला बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़ी. उक्त सड़क हादसे में उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विदित हो कि तीन दिन पूर्व भी सकरोहर तिलाठी पुलिया समीप बाइक पर सवार एक महिला असंतुलित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी एवं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस संबंध में सीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि चलती बाइक पर सवार उक्त महिला के गिरने से उसके सर के पीछे चोट लगी है. जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है