22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूध उत्पादक किसानों को मिले दस हजार रुपये का मासिक पेंशन

दूध उत्पादकों के सामने डेयरी बचाने के लिए संघर्ष के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है

अलौली. आसमान छूती महंगाई के बावजूद किसानों के दूध की कीमत में 1 रुपये की वृद्धि की गयी है. दूध उत्पादकों के सामने डेयरी बचाने के लिए संघर्ष के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है. शनिवार को थाना क्षेत्र के पचरुखी चौक के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरौनी डेयरी से जुड़े दूध उत्पादक किसानों व दूध समिति के अध्यक्ष व सचिव की संयुक्त कन्वेंशन हुई. कन्वेंशन में भाग ले रहे दूध समिति के संयोजक अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड के नाम पर 30000 से 40000 लीटर दूध का उठाव कर समस्तीपुर डेयरी के बाजारों में बेचकर 4 रुपये प्रति लीटर, भाड़ा के नाम पर हर रोज लगभग डेढ़ लाख रुपए की फर्जी निकासी डीलर द्वारा पदाधिकारी से मिलकर घोटाला किया जा रहा है. झारखंड के नाम पर सिर्फ भाड़ा का ही फर्जी भुगतान नहीं हो रहा है. बल्कि दूध के पैकेट पर 2 रुपये अधिक अंकित कर करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा रोज हो रहा है. नतीजा है कि बिक्री बढ़ने के बावजूद वर्तमान एमडी के कार्यकाल में पहली बार बरौनी डेयरी घाटे में चल रही है. कन्वेंशन में भाग ले रहे किसान अरुण कुमार आजाद, अरुण कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, सुलो यादव, भूषण यादव, रामनरेश सिंह, राजीव कुमार सिंहा, मंटून कुमार, अरविंद यादव, नवीन यादव, निरंजन यादव, रामनिवास यादव, विकास कुमार, अमरजीत कुमार, अजय यादव ने कहा कि घटिया उत्पाद बाजारों में बेचने के चलते सुधा के बाजारों में बरौनी डेयरी की प्रतिष्ठा भी गिरी है. बरौनी डेयरी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मुरारी सिंह ने दूध उत्पादकों एवं समिति के अध्यक्षों, सचिवों के कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहीं. बिहार के वरिष्ठ किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, विधान पार्षद संजय सिंह ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel