27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ दिनों में 13 गिरफ्तार, 18 हथियार, 71 कारतूस बरामद, मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन

आठ दिनों में 13 गिरफ्तार, 18 हथियार, 71 कारतूस बरामद, मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन

खगड़िया. जिले में मुंगेरिया हथियारों की तस्करी की रफ्तार बढ़ गयी है. सिर्फ मार्च माह में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें मिनी गन फैक्ट्री संचालक पिता व पुत्र भी शामिल है. बताया जाता है कि बीते 11 मार्च से 18 मार्च तक में 13 लोगों के पास से 18 हथियार व अर्धनिर्मित हथियार, 71 जिंदा कारतूस व खोखा, बिंडोलिया, मिस फायर सहित मिनी गण फैक्ट्री का उदभेदन किया है. पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर कुख्यात अपराधी, बदमाश,तस्कर आदि को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज रहे हैं. कृष्ण सेतु से खगड़िया पहुंच रहा है अवैध हथियार बताया जाता है कि खगड़िया के पड़ोसी जिला मुंगेर में अवैध हथियार का हब है. अवैध हथियार क मामले में प्रदेश व देश में चर्चित है. जिले में अवैध हथियारों के लिए चर्चित खगड़िया सहित कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. शायद ही ऐसा कोई उग्रवादी, माओवादी संगठन से लेकर आपराधिक गिरोह, जिसके पास मुंगेर के बने असलहे न हों. बीते मार्च में हथियार बरामदगी से प्रतित होता है मुंगेर के कृष्ण सेतू पथ से खगड़िया आसानी हथियार पहुंच रहा है. जिसके कारण अपराधी आसान से हत्या,लूट व तस्करी की जड़ को जमा रहे हैं. लेकिन, एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में तस्कर व अपराधी पर नकेल कसने में कोई उपाय नहीं छोड़ रहे हैं. अपराधी व तस्कर की धड़पकड़ के लिए डीआईयू, एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की पैनी नजर है. मुंगेर से हथियार खरीदकर खगड़िया बेचने आया था छात्र अंतर जिला हथियार तस्कर सक्रिय है. तस्कर द्वारा अपराधियों के बीच हथियार खेपने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. तस्कर छात्र लॉज में छिपकर रहते हैं. जिसके बाद अवैध कारोबार जैसे हथियार, शराब, गांजा, स्मैक को खेपाते हैं. मंगलवार को एपसी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव निवासी विमल महतो के पुत्र गुलशन कुमार,रामबोल सिंह के पुत्र मोनू कुमार को चार देशी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गुलशन व मोनू कॉलेज के छात्र हैं. गुलशन बीएससी पार्ट वन का छात्र है जो हथियार की तस्करी में संलिप्ता पाया गया है. गुलशन के पिता गांव में किराना दुकान चलाते हैं. गुलशन व मोनू विधार्थी बेगूसराय में रहकर बीएससी पार्ट वन में पढ़ाई करता था. छात्र की भेष में मोनू व गुलशन अवैध हथियार का कारोबार कर रहा था. मानसी पुलिस ने मटिहानी स्थित शिव मंदिर के पास से गुलशन व मोनू के पास से चार देशी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अब पुलिस हथियार तस्कर के मास्टरमाइंड व खरीदारों की जानकारी जुटाने में लगे हैं. सोशल मीडिया अवैध हथियार का प्रदर्शन करना बन गया है फैसन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहसौड़ी पंचायत के वार्ड एक निवासी सकलदेव तांती के पुत्र अभिनव कुमार ने अपने फसेबुक एकाउंट पर कट्टा के साथ फोटो अपलोड किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 14 मार्च को होली के दिन अभिनव राज ने फेसबुक पर हथियार प्रदर्शन किया था. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल की जानकारी एसपी को दी. एसपी ने मुफस्सिल पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं. बीते 17 मार्च को चौथम थाना क्षेत्र के ठुठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी राजकुमार के पुत्र सूरज कुमार, शिवकुमार भगत के पुत्र गोलू कुमार को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन करने के मामले में एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हाल के दिनों में हथियार के साथ पकड़ाए तस्कर व आरोपित केस स्टडी-01 मंगलवार की सुबह पुलिस ने बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव निवासी विमल महतो के पुत्र गुलशन कुमार,रामबोल सिंह के पुत्र मोनू कुमार को चार देशी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है दोनों तस्कर मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी स्थित शिव मंदिर के पास हथियार खेपाने के फिराक में था. केस स्टडी-02 मानसी थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह 50 हजार रूपये का कुख्यात ईनामी बदमाश बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव निवासी स्व. प्रमोद यादव के पुत्र मनखुश कुमार को दो लोडेड देशी कट्टा, एक बिन्डोलिया व एक दर्जन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनामी बदमाश को अमनी गांव के बहियार से गिरफ्तार किया. केस स्टडी-03 चौथम पुलिस ने 17 मार्च को ठुठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी राजकुमार के पुत्र सूरज कुमार, शिवकुमार भगत के पुत्र गोलू कुमार के निशानदेही पर बहियार से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दोनों युवक ने सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन किया था. केस स्टडी-04 गंगौर थाना क्षेत्र स्थित ईंट चिमनी मट्टी पर मजदूर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बीते 13 मार्च को गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी निवासी रामजी पासवान के पुत्र राजू पासवान,रानी सकरपुरा निवासी सुरेश पासवान के पुत्र धर्मेंद पासवान को एक देशी कट्टा, 21 जिन्दा कारतूस एवं एक बिन्डोलिया के साथ गिरफ्तार किया था. केस स्टडी-05 बीते 12 मार्च को मुफ्फसिल पुलिस ने मथार में मिनीगन फैक्ट्री संचालक मथार गांव निवासी प्रेम शर्मा के पुत्र शंभू शर्मा, बसंत शर्मा के पुत्र प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दो देशी कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, मोबाइल, देशी कट्टा का लोहे का बट, दो मिस फायर कारतूस के साथ 21 प्रकार की अवैध सामग्री को जब्त किया गया था. केस स्टडी-06 बीते 11 मार्च को मानसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी मो. इरशाद पिता मो. इस्ताक, मो. आशिफ पिता मो. अली सरवर, संगम कुमार पिता रंजीत यादव, अंकित कुमार पिता पिंकेश कुमार यादव एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस एवं चार खोखा के साथ गिरफ्तार किया था. एक युवक को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. केस स्टडी-07 मोरकाही पुलिस ने बीते 14 मार्च को माड़र उत्तरी पंचायत के वार्ड 14 निवासी विकास मंडल के पुत्र विशाल कुमार को एक देशी कट्टा व एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel