परबत्ता. विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने गुरुवार को कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. विधायक ने अकाहा से कोलवारा कुल्हड़िया जाने वाली पथ एवं कोलवारा में ही नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने यात्री शेड भोरकाठ में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने के बाद कोलवारा में पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है विकास करना. जिसे ईमानदारी पूर्वक पूरा करूंगा शिक्षा के बिना बेहतर समाज की कल्पना नहीं की जा सकती और इसके लिए शिक्षा क्षेत्र में व्यापक रूप से बदलाव की प्रक्रिया जारी है. मौके पर जदयू राज्य परिषद के सदस्य मिथिलेश कुमार, बीस सूत्री सदस्य ध्रुव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि आदित्य मंडल, मुखिया प्रतिनिधि बबलू मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नवल कुशवाहा, मुखिया बंटू सिंह, गौतम पोद्दार, मणि भूषण राय, राजद नेता सुनील यादव, अमन कुमार, अनिल यादव, नवीन भगत, मोहम्मद ताहिर समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है