24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओबीसी छात्रावास में जीविका दीदी रसोई का विधायक ने किया उद्घाटन

अब छात्रावास की छात्राओं समेत शिक्षक एवं कार्यरत कर्मियों को दीदी के पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद मिलेगा

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के ओबीसी छात्रावास सह 10 2 विद्यालय परिसर में जीविका दीदी द्वारा संचालित रसोई का मंगलवार को स्थानीय विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर उद्घाटन करते शुभारंभ कराया. इससे उक्त छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं में खुशी का माहौल है, अब छात्रावास की छात्राओं समेत शिक्षक एवं कार्यरत कर्मियों को दीदी के पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद मिलेगा. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मां शक्ति जीविका महिला संकुल संघ के द्वारा संचालित जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ किया गया. विदित हो कि उक्त अतिपिछड़ा आवासीय विद्यालय में खगड़िया जिले के कुल 158 बच्चे एवं मुजफ्फरपुर जिले के कुल 220 बच्चे का नामांकन पहले सत्र में हुआ है. इन 378 छात्राओं के अब पौष्टिक खाना एवं साफ सफाई की जिम्मेवारी जीविका दीदी संभालेगी एवं छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण खाना एवं साफ सफाई की सुविधा प्रदान कराई जाएगी. मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अजीत पाल, प्रबंधक मानव संसाधन संतोष कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास उमाशंकर साह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार पासवान, निगम कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक कुंदन कुमार, शुभाकर कुमार, सामुदायिक समन्वयक अनु कुमारी, सविता कुमारी, बीना देवी, रिंकू देवी अविनाश कुमार एवं सनुपम कुमारी एवं संकुल संघ के अध्यक्ष बबीता देवी, कोषाध्यक्ष माधुरी देवी एवं संकुल संघ के अन्य जीविका दीदी एवं पनसलवा गांव के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel