24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधे दर्जन से अधिक बालिकाओं का एएनएम में हुआ चयन, इलाके में खुशी

सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के आलोक में विभाग द्वारा अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है

पसराहा. थाना के अलग-अलग गांव से आधे दर्जन से अधिक बालिकाओं ने बिहार तकनीकी सेवा द्वारा जारी किए गए सहायक स्वास्थ्य कार्यकर्ता फाइनल मेरिट सूची बनाने में सफल रहीं. सभी सफल अभ्यर्थियों के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. दीना चकला के शिक्षक अमित कुमार की पुत्री नीलू रानी का चयन खगड़िया जिला के लिए हुआ है. सोनडीहा के पंसस जयचंद्र कुमार की पुत्री रेशम कुमारी, महद्दीपुर के फार्मासिस्ट राजकिशोर सिंह की पुत्री पूजा कुमारी, चरित्र सिंह की पुत्री सीता कुमारी, स्व रामसेवक सिंह की पुत्री अमृता आनंद, झंझड़ा के श्री कांत सिंह की पुत्री सुप्रिया कुमारी मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफल रही. जबकि प्रहलाद सिंह की पुत्री प्रेरणा कुमारी भी सफल रही. उल्लेखनीय है कि विज्ञापन संख्या 7/2022 में बीटीएससी ने 10709 पर ए एन एम की बहाली निकाली थी. बाद में तकनीकी आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली गयी थी. काउंसलिंग बाद बहाली प्रक्रिया पेंडिंग में थी. सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के आलोक में विभाग द्वारा अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है. बच्चों की सफलता से इलाके में खुशी का माहौल है. नर्स के रूप में चयन होने पर सफल प्रतिभागियों को डॉ प्रमोद कुमार राही, डॉ शशि शेखर ने बताया कि यह बच्चों के मेहनत की जीत है. डॉ मदन कुमार, डॉ लक्षमण कुमार, सुबोध सिंह ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel