22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय सत्संग को लेकर निकाली गयी प्रभात फेरी

सत्संग प्रेमियों ने लोगों को सत्संग में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्बान पंचायत के गैंधारसन गांव में प्रस्तावित दो दिवसीय संतमत सत्संग के सफल आयोजन को लेकर रविवार को प्रभात फेरी निकालकर सत्संग प्रेमियों ने लोगों को सत्संग में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया. जानकारी के मुताबिक कुर्बन पंचायत अंतर्गत गैंधारसन गांव में ग्रामीणों के सहयोग से बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग के 30 वे वार्षिक अधिवेशन को लेकर दो दिवसीय सत्संग प्रस्तावित है. इस संबंध में सत्संग प्रेमियों की गठित कमेटी के अध्यक्ष शिव मुखिया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मुखिया, हीरा चौधरी, भिखारी पटेल, नंदकिशोर राम, ललन मिस्त्री, भवानी सिंह, शंकर मुखिया, पूर्व मुखिया दिघौन राजो सहनी, अरुण राम, सुरेश चौधरी समेत दर्जन ग्रामीणों ने बताया कि संतमत सत्संग को लेकर प्रभात फेरी के द्वारा मनियार पुर से आए चतुरानंद बाबा के स्वागत में प्रभात फेरी निकाली गई. वहीं रविवार को प्रभात फेरी के बाद गैधारसन गांव में संतमत सत्संग का 30 वां अधिवेशन का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ हुआ. सत्संग के प्रथम एवं द्वितीय पाली में स्वामी चतुरानंद बाबा ने सत्संग प्रेमियों को मोक्ष के विषय पर सूक्ष्म जानकारी देकर भावविभोर कर दिया. वहीं उक्त सत्संग के आयोजन से आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel