22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवंगत वायुसेना के जवान के परिजनों से मिले सांसद

दिवंगत वायुसेना के जवान के परिजनों से मिले सांसद

गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के खटहा गौछारी निवासी दिवंगत भारतीय वायुसेना के जवान कुणाल कुमार के परिजनों से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मिलकर शोक व्यक्त किया है. सांसद ने स्थानीय सड़क को दिवंगत कुणाल के नाम पर करने एवं उनकी पत्नी को सरकार से नौकरी देने की भी मांग की है. सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग किया कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए. इसके साथ ही कुणाल कुमार के नाम पर स्थानीय गेट और सड़क का नामकरण किया जाय. मालूम हो कि खटहा गौछारी निवासी रामविलास साह का पुत्र वायुसेना के जवान कुणाल कुमार की ट्रेन दुर्घटना में बीते गुरुवार की मौत हो गयी. मौके पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानंद यादव, मध्य बोरने पंचायत के मुखिया शशि कुमार सिंह, युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मिथुन शर्मा, युवा शक्ति नेता हेमंत कुशवाहा, आशुतोष यादव, किशोर दास, कविरंजन यादव, सुमित यादव, राहुल यादव, अविनाश पटेल, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार पंकज, समाजसेवी प्रमोद यादव, नीतीश यादव, गुड्डू सिंह, पूर्व सरपंच भगवान दास, कवि नंदकिशोर सिंह, दिलीप सिंह, मुन्ना कुशवाहा, अब्दुल मन्नान, बादल ओणम कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हजारी साह, शंभू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel