परबत्ता. माधवपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में सड़क निर्माण से ग्रामीण के चेहरे खिल उठे. पंचायत योजना से उक्त सड़क पर पहले मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग एवं उसके बाद पीसीसी ढलाई कार्य किया गया. मुखिया आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि माधवपुर पंचायत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षर से लिखा जाने वाला एक कार्य हुआ है. जो माधवपुर पंचायत के विकास गाथा में मिल का पत्थर साबित हुआ. माधवपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में जमीन दाताओं ने अपना निजी जमीन 560 फीट देकर उस पर सड़क निर्माण करवा कर एक नया कृतिमान स्थापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है