-भूखे रह गए 120 बच्चे, परिजनों में आक्रोश
-एनजीओ पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा पिल्लू वाला खाना खाने से बच्चे होंगे बीमारखगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत स्थित सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की थाली में पिल्लू मिला है, जिसके कारण मंगलवार को बच्चे मध्याह्न भोजन से वंचित रह गये. स्कूली बच्चों के अभिभावकों को घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित हो गए. हालांकि शिक्षकों के समझाने पर अभिभावक व बच्चे शांत हो गए. थाली में परोसे गए भोजन को फेंक दिया गया. अभिभावक स्कूल पहुंचकर एनजीओ द्वारा दी गयी चावल में पिल्लू देख भड़क गए. अभिभावकों ने एनजीओ के खिलाफ जिला अधिकारी से शिकायत करने का निर्णय लिया.
एनजीओ के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे छात्र व अभिभावक
स्थानीय ग्रामीण भरत कुमार,चंदन कुमार व गौतम मंडल ने बताया कि एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो वे लोग सड़क पर उतरेंगे. मालूम हो कि माड़र उत्तरी पंचायत स्थित स्कूल कैंपस में दो स्कूल का संचालन हो रहा है. जिसमें मध्य विद्यालय माड़र एवं सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माड़र है. दोनों स्कूल के बच्चों को एनजीओ द्वारा खाना दिया जाता है. मध्य विद्यालय माड़र के रसोइया द्वारा बच्चों के बीच खाना परोस दिया गया. बच्चे खाना भी खा लिये, जबकि सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माड़र के बच्चों को रसोइया द्वारा खाना परोसा गया तो बच्चों की थाली में पिल्लू व कीड़ा मिल गया. पिल्लू मिलते ही बच्चों ने शिक्षक व रसोइया से शिकायत की. इसके बाद सभी बच्चों ने खाना खाने से इंकार कर दिया. सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय के 120 बच्चे भूखे रह गए. इस विद्यालय में चतुर्थ वर्ग से आठवीं वर्ग तक में 450 बच्चे नामांकित हैं. प्रधानाध्यापक शिव शंकर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि विभाग को पत्र लिखकर एनजीओ से खाना लेने से मना किए थे. लेकिन, इसके बावजूद भी खाना दिया जाता रहा है. बताया कि हमारे बच्चों की थाली में पिल्लू नहीं मिला है. सभी बच्चों ने खाना खाया.
कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक
सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माड़र के प्रभारी प्रधानाध्यापक युवराज सिंह ने बताया कि पंचायत उपचुनाव ड्यूटी में हैं. शिक्षक द्वारा सूचना दिया गया है कि बच्चों की थाली में पिल्लू मिला है. शिकायत के बाद बच्चों को खाना खाने से मना कर दिया गया है. बताया कि एनजीओ द्वारा गुणवत्ता व पौष्टिक आहार नहीं दिया जाता है. कई बार एनजीओ को शुद्ध खाना देने को कहा गया है, लेकिन, इसके बावजूद भी खाना में पिल्लू मिल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है