खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली वार्ड संख्या छह निवासी उत्तम कुमार साह की 21 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी ने गुरुवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुआ था. इससे परेशान प्रीति ने फांसी लगा ली. बताया जाता है कि मृतका के पति शराबी है. जिसके कारण पति-पत्नी के बीच मारपीट, गाली-गलौज होते रहता था. सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है