30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निशा हत्याकांड का हुआ खुलासा, पति ही निकला हत्यारा

निशा हत्याकांड का हुआ खुलासा, पति ही निकला हत्यारा

प्रतिनिधि, बेलदौर

थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के सिकंदरपुर गांव में निशा देवी की हुई हत्या मामले का उद्भेदन पुलिस ने सुलझा दिया है. बेलदौर पुलिस ने हत्यारोपित पति समेत नामजद दो आरोपित को न्यायिक हिरासत भेज दिया. सोमवार को बेलदौर थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि पुलिस छानबीन में मिले सुराग एवं मृतका के मायके वाले द्वारा व्यक्त की गयी आशंका को गंभीरता से लेते हुए मृतका निशा देवी के पति चंदन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. चंदन सिंह ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही. हत्यारोपित पति ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. एसडीपीओ ने बताया कि हत्यारोपित चंदन सिंह ने गैर महिला से अवैध संबंध के कारण पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए साजिश के तहत गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इन्होंने बताया कि हत्यारोपी पति घटना बीते रविवार की सुबह करीब चार बजे कट्टा व एक गोली घटनास्थल के समीप छुपाकर पत्नी को घर से थोड़ी दूर ही छठ पर्व के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाने के बहाने घर से बाहर ले गया. 10 मिनट कार्यक्रम देखने के बाद घटना को अंजाम देने की मंशा से पत्नी को साथ लेकर वापस लौट गया. घर से महज 10 कदम दूर पहुंचकर छुपाएं गए कट्टा निकाल कर पत्नी के पीठ में गोली मार दिया. इसके तुरंत बाद ध्यान भटकाने के लिए दूसरा गोली लोड कर हवाई फायरिंग कर पत्नी को खून से लथपथ तड़पता छोड़ घटना में उपयोग किये गये कट्टा समीप के धान खेत में फेंककर घर पहुंच गया. अज्ञात अपराधी द्वारा पत्नी को गोली मारकर फरार हो जाने की झूठी कहानी लोगों को सुनाया. सूचना मिलने पर मृतका की सास बदहवास दोड़कर जब उक्तस्थल पहुंची, तो खून से लथपथ जमीन पर गिरे पुतोहु निशा को देख रोते बिलखते उसे उठाकर दरवाजे पर लाया. तब तक निशा दम तोड़ चुकी थी. एसडीपीओ ने गिरफ्तार मृतका के भैंसूर जवाहर सिंह के बयानों की चर्चा करते हुए बताया कि हत्यारोपित चंदन अय्याश प्रवृत्ति का है. पैतृक गांव महेशखूंट में कई महिलाओं से इसका अवैध संबंध है. इसी वजह से घटना को अंजाम देने की बात बताया है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में मृतका के भाई बछौता गांव निवासी दिलीप मंडल के आवेदन पर हत्यारोपित बह्रमदेव सिंह के पुत्र चंदन सिंह, व लटुरन सिंह के पुत्र जवाहर सिंह समेत तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की. उक्त मामले में गिरफ्तार हत्यारोपित चंदन व जवाहर सिंह से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया.

हत्या में उपयोग किया गया कट्टा व खोखा बरामद

पुलिस गिरफ्तार चंदन सिंह के निशानदेही पर घटनास्थल के समीप धान खेत से घटना में प्रयुक्त कट्टा, खोखा बरामद किया. मृतका के सीने से पार हुए बुलेट को फोरेंसिक लैब भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इसके अलावा हत्यारोपित चंदन का जब्त किया गया मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि स्पीडी ट्रायल चलवाकर हत्यारे को सजा दिलवाने का पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी. मौके पर इंस्पेक्टर रामनिवास, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार आदि पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel