गोगरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलतारा निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवंस प्रसाद यादव के घायल पुत्र अमर कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार पटना के मेदांता अस्पताल पहुंचे. निशांत ने घायल अमर से मुलाकात किया और उनका हालचाल पूछा. अस्पताल में चिकित्सक से बातकर विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया. बता दे कि गोगरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवंस प्रसाद यादव का पुत्र अमर कुमार बीते एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसका इलाज बेगूसराय में निजी अस्पताल में चल रहा था. स्थिति गंभीर होने के बाद चिकित्सक ने मेदांता अस्पताल पटना रेफर का दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है