खगड़िया. गोगरी थाना क्षेत्र के पौड़ा पंचायत के सहरौन गांव में निर्धारित स्थल पर नल जल योजना का बोरिंग नहीं लगाया जा रहा है. पौड़ा पंचायत के सरपंच बिमला देवी, वार्ड सदस्य किरण देवी, पंच सदस्य सुलेखा देवी ने ग्रामीण अजय सिंह सहित दर्जनों लोगों के शिकायत की अनुशंसा करते हुए कहा कि पंचायत के वार्ड संख्या एक में प्रस्तावित स्थल को छोड़कर वार्ड संख्या दो में मुख्यमंत्री नल जल योजना का बोरिंग लगाया जा रहा है. अजय सिंह ने कहा कि वार्ड संख्या एक में तीन से अधिक परिवार को नल जल योजना का लाभ मिलेगा. सर्वे के पश्चात वार्ड संख्या एक के लिए सरकार द्वारा टेंडर जारी किया गया था. जिसके के लिए वह विभाग से जमीन का अनुबंध कराकर एनओसी प्राप्त किया. लेकिन विभागीय जेई द्वारा नियम के विपरीत वार्ड संख्या एक के यूनिट को दो में शिफ्ट किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है