22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत मानव बल की एक दिवसीय हड़ताल आज

विद्युत मानव बल का एक दिवसीय हड़ताल आज

गोगरी. बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विद्युत मानव बल गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल करेंगे. बुधवार को मानव बल ने बैठक हुई. मानव बल धर्मेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, कृष्णा कुमार, लाल बिहारी कुमार, इंतजार आलम, चंदन कुमार, राकेश कुमार, शैलेश कुमार आदि ने बताया कि 26 जून की सुबह छह बजकर एक मिनट से 27 जून की सुबह छह बजकर एक मिनट तक काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 21 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर सभी मानव बल रहेंगे. उन्होंने कहा कि मानव बल लगातार 24 घंटे काम करते हैं. सप्ताह में सभी दिनों काम करना होता है, जबकि उन्हें मात्र 26 दिन का मानदेय दिया जाता है. कहा कि मानव बल के मानदेय में वृद्धि, सेवा अवधि को 60 वर्ष तक करने, एजेंसी प्रथा को समाप्त करने, बेहतर जीवन बीमा सुविधा, ओवर टाइम भत्ता और 30 दिन कार्य करने पर 30 दिन का वेतन देने आदि मांगों को लेकर हमलोग हड़ताल करेंगे. उन्होंने सरकार और संबंधित विभाग को समय रहते उचित निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel