24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक को दी विदाई

समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक को दी विदाई

गोगरी. अनुमंडल के कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापक रुस्तम अली शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये. प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिसर में परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक मशीर आलम ने की. मौके पर प्रधानाध्यापक रुस्तम अली का की भावुक हो गये. उन्होंने नम आंखों से संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों से कहा कि शिक्षक जिम्मेदारी से भले रिटायर होते हैं, पर शिक्षक की एक ऐसा पद है जिससे लोग रिटायर नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा रिटायरमेंट के माह में टीचर ऑफ द मंथ चुना जाना एक गर्व की बात है. शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्ति पर मुझे जो यह तोहफा दिया है, यह ताउम्र याद रहेगा. वहीं प्रधानाध्यापक ने सभी सहयोगियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए आगे भी सबों के प्रति प्रेम भाव बनाये रखने तथा स्कूल में शिक्षा का माहौल को और भी बेहतर करने की अपील की. भावुक होकर बोले कि इस विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ-साथ पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने भी मिलकर सहयोग किया है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थापना के कार्यक्रम पदाधिकारी निशीथ प्रणीत सिंह व सर्व शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी शिवम भी उपस्थित हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने कहा कि प्रधानाध्यापक रुस्तम अली ने अपने जीवन में शिक्षा के जगत में एक अतुलनीय कार्य किया है. अपने विद्यालय के साथ-साथ जिले के सभी शिक्षकों से उनका मित्रवत संबंध रहा है. उन्होंने अवकाश प्राप्त कर रहे प्रधानाध्यापक के लंबी उम्र व स्वस्थ रहने की कामना करते हुए आगे भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहने का आग्रह किया. मौके पर अवकाश प्राप्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कैलाश चौधरी, जयमाला कुमारी, सेवानिवृत शिक्षक राज किशोर यादव, योगेंद्र चौधरी, शिवनंदन चौरसिया, प्रधानाध्यापक इनामुल हक फरीदी, मध्य विद्यालय श्रीशिरनियां के प्रधानाध्यापक प्रभाकर ठाकुर वकील ठाकुर, मनोरंजन प्रसाद, शिक्षक विशेश्वर दास, मशीर आलम, वंदना कुमारी, साधना कुमारी, किरण कुमारी, स्वीटी, मध्य विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापक विजेंद्र मंडल, पूर्व वार्ड पार्षद रतन मंडल, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार मालाकार, पंसारी बालिका इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार बिहारी, तरुण कुमार, अरुण कुमार, रामसेवक सिंह, इंद्रदेव ठाकुर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel