जदयू ने साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक खगड़िया. मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली. शहर में जागरूकता रैली का नेतृत्व जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. रैली आर्य समाज स्कूल के समीप से प्रारंभ होकर मेन रोड, मील रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड सहित प्रमुख मार्गों से होते हुई पुनः आर्य समाज स्कूल स्थित संपन्न हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं, सही नाम कटे नहीं, फर्जी नाम जुटे नहीं, सीएम नीतीश ने दी आवाज, चलो सत्यापन कराएं आज और 2025 से 30 फिर से नीतीश नारे लगाए. जिला संगठन प्रभारी व महादलित आयोग के राज्य अध्यक्ष मनोज ऋषिदेव ने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट की कीमत अमूल्य होती है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए यह अभियान चला रहे हैं, ताकि कोई भी नागरिक मतदाता पुनरीक्षण से वंचित न रह जाए. उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से 26 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर सक्रिय रहकर जनसंपर्क और मतदाता सत्यापन में सहयोग करने की अपील की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी रियायतों की जानकारी आमजन तक पहुंचाना जरूरी है. इसी उद्देश्य से साइकिल रैली आयोजित की गयी. रैली में सदर विधानसभा के प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जिला उपाध्यक्ष शम्भू झा, जदयू युवा जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, दीपक सिन्हा, नीलम वर्मा, अनिल जयसवाल, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, युवा नेता हर्षवर्धन कुशवाहा, उमेश सिंह पटेल, संदीप केडिया, अविनाश पासवान, प्रभाकर चौधरी मंटून, रुस्तम अली, राजीव रंजन, मनोज कुमार सिंह, शाहब उद्दीन, सिद्धांत सिंह छोटू, पंकज चौधरी, अनुज कुमार शर्मा, जयप्रकाश मौर्य, प्रभात शर्मा, राजीव कुमार ठाकुर, नरेश कुमार, प्रीतम सिंह पटेल, मुन्नी जायसवाल वं मंटून मिश्रा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है