खगड़िया. गोगरी प्रखंड में रविवार को सीपीआईएमएल लिबरेशन का कन्वेंशन आयोजित किया गया. कन्वेंशन की अध्यक्षता दीप नारायण दास ने किया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला संयोजक अरुण कुमार दास ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कन्वेंशन महत्वपूर्ण है. अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए यह कन्वेंशन मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सम्मेलन को लेकर आयोजित कन्वेंशन में इंडिया का गठबंधन को मजबूती मिलेगी. आगामी वार्ड से लेकर अंचल सम्मेलन तक की रूपरेखा कन्वेंशन में प्रस्तुत किया. अभय कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी पार्टी की आधार इकाई उसका ब्रांच है. इसलिए समय पर ब्रांच सम्मेलन एवं प्रखंड से लेकर जिला सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए. खेत मजदूर यूनियन के नेता सुभाष सिंह ने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर देश की जनता को ठग रही है. आगामी प्रखंड सम्मेलन को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसका संयोजक दीप नारायण दास, सह संयोजक करण मालाकार एवं राजेश कुमार को मनोनीत किया गया. कन्वेंशन में विश्वनाथ शाह, शिरोमणि देवी, सोनी देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. आगामी 29 जून को पितौंझिया में अंचल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है