बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के इतमादी गांव में बिजली शर्मा के दरवाजे पर संगठन की मजबूती व विस्तार को लेकर पान तांती समाज की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के पंचायत अध्यक्ष बिजली शर्मा ने की. बैठक में इंडियन इंकलाब पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर आवश्यक चर्चा की गई. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस समुदाय के लोगों की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर इंडियन इंकलाब पार्टी की सदस्यता अभियान चलाई जा रही है. यह पार्टी तांती ततवा जाति का आरक्षण छीन जाने के विरोध में ऐतिहासिक रैली आगामी 13 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, उक्त समारोह में ही उक्त पार्टी के गठन की घोषणा की जाएगी. जिसको लेकर तांती ततवा जाति के लोगों से उक्त रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील किया गया. बैठक में इंडियन इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आई पी गुप्ता भाग लेंगे. इसको लेकर जोर शोर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. बैठक में जिला अध्यक्ष रामचंद्र तांती, प्रखंड अध्यक्ष नीलकमल ताती, शत्रुघ्न तांती, बबलू ताती, हीरा तांती, जगदीश पान, सुधीर तांती, सीताराम तांती, सुधीर शर्मा पान, उपेंद्र शर्मा पान समेत दर्जनों पान तांती समाज के व्यक्ति बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है