खगड़िया. शहर के अस्पताल चौक समीप आम जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. आजपा राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि जदयू व भाजपा के कई आयोग समितियां का गठन किया, लेकिन पचपनिया व वंचित समाज से एक भी व्यक्ति को आयोग का सदस्य नहीं बनाया गया है, जबकि दोनों ही दल पचपनिया समाज के दम पर सत्ता में काबिज हैं. भाजपा के सहयोगी दल जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान व जदयू के कार्यकर्ता आयोग का अध्यक्ष व सदस्य बनाया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी नाई, कानू, बढ़ई, माली, प्रजापति को तर्जी नहीं दी. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने कहा कि बिहार सरकार ने जातीय जनगणना तो करा दी और आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक भी बता दिया, लेकिन लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. आजपा राष्ट्रीय 2025 के विधानसभा चुनाव में त्रिकोणात्मक संघर्ष की स्थिति पैदा कर सकता है. क्योंकि जनगणना के आधार पर पूरे बिहार में 4 लाख 70 हजार अतिपिछड़ा समाज की आबादी है. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, बेबी कुमारी, अरविंद महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है