22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी पार कर बेलदौर से समारोह में पहुंचे प्रतिभावान छात्र-छात्राऐ एवं अभिवावक सम्मान पाकर हुऐ गदगद

परिक्षा में 77 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होकर समाज के अन्य गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर रही है

बेलदौर. कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होते एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो कहावत को सुदुरवर्ती बेलदौर के चोढली, बोबिल , पीरनगरा एवं डूमरी (बलैठा) समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने कर दिखाया. वही रविवार को जब पहली बार प्रभात खबर सम्मान समारोह मंच से उक्त सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों ने गणमान्य अतिथियों से प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पाकर सम्मानित हुआ तो इनके सपने उड़ान भरने लगे. अब घर दहलीज पार कर चोढली गांव के किसानी मजदूरी करने वाले रविन सादा की बिटिया रूपम कुमारी मैट्रिक की परिक्षा में 77 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होकर समाज के अन्य गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर रही है. चौढली गांव निवासी किशमोहन राम के पुत्र बिट्टू कुमार मैट्रिक में 76 प्रतिशत, विपीन रजक के पुत्र विकेश कुमार मैट्रिक परीक्षा में 78 प्रतिशत से उर्तीण होकर सुदूरवर्ती शिक्षा से पिछड़े इलाके का गौरव बढ़ाया. उक्त इलाके से ही सचिन कुमार 79 प्रतिशत, अनिल कुमार 78 प्रतिशत, सोनेलाल कुमार, दीपक कुमार समेत एक दर्जन से अधिक मेधावी बच्चे समारोह में सम्मानित होकर सफलताओं की सीढीयो को लगातार पार करते लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लें लिया. इनके प्रतिभा को निखारने में एसएस ज्ञान मंदिर चौढली के डायरेक्टर सज्जन कुमार एवं शिक्षकों के कड़ी मेहनत की भी उक्त छात्र छात्राएं समेत समारोह में पहुंचे अभिभावकों ने जमकर तारीफ की. कार्यक्रम में बेलदौर से पहुंचे समाजसेवी सह शिक्षाविद ऋषभ कुमार , नपं बेलदौर के उप चेयरमैन प्रतिनिधि सूरज कुमार, एसएस ज्ञान मंदिर चौढली के संचालक सज्जन कुमार, समाजसेवी ओमप्रकाश क्रांति एवं रूक्मिणी गुप्त कन्या उच्च विद्यालय बेलदौर के प्रभारी एच एम रामविलास सिंह ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel