पसराहा.
एनएच 31 पर देवठा बजरंगबली मंदिर के समीप सोमवार की एम्बुलेंस व कार के बीच टक्कर हो गयी. एम्बुलेंस व कार के बीच हुई सीधी टक्कर में मरीज व यात्री बाल बाल बचे गये. पसराहा थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक गाड़ी में ही सो गया था. कार चालक की लापरवाही से एम्बुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि कार चालक खगड़िया से नवगछिया जा रहा था. एम्बुलेंस एनएच 31 होते हुए नवगछिया के रास्ते खगड़िया की और आ रहा था. इसी बीच दोनों गाड़ी एनएच 31 स्थित देवठा बजरंगबली मंदिर के पास आमने सामने टक्कर हो गया. एम्बुलेंस चालक एवं कर चालक दुर्घटना में बिल्कुल सुरक्षित बच गया. एम्बुलेंस में बैठे मरीज के परिजन को हल्की सी चोट आयी. जिससे वह जख्मी हो गया. उसी रास्ते से एक और एम्बुलेंस भागलपुर की ओर से आ रहा था. पसराहा पुलिस द्वारा एम्बुलेंस में घायल मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस के मरीजों को बैठाकर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है