22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का किया उदघाटन

सड़क निर्माण से लोगों में खुशी का माहौल है

नप क्षेत्र में विकास हमारी पहली प्राथमिकता: प्रभा देवी मानसी. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सोमवार को मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने फीता काटकर नवनिर्मित सड़क का उदघाटन किया. मुख्य पार्षद ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. सबका सहयोग, सबका विकास के साथ कार्य कर रही हूं. मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने कहा कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सत्संग भवन के बगल में बजरंग बली मंदिर से लेकर नरेश सिंह के खेत तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया. कहा कि वर्षों से लोगों का चलने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने बताया कि पीसीसी सड़क का निर्माण 8 लाख 36 हजार 500 रुपये की लागत से बनाया गया है. सड़क निर्माण से लोगों में खुशी का माहौल है. गोलू ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में पांच वर्षों के अंदर हर गली, मोहल्ले में सड़क का जाल बिछा दिया जायेगा. वार्ड पार्षद बच्ची देवी ने कहा कि मुख्य पार्षद के नेतृत्व में नगर पंचायत में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सनमुन कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, नितीश कुमार, हिमांशु कुमार, देवेश कुमार, कक्कु कुमार, नवीन पासवान, शिक्षक सतीश कुमार, निरंजन पासवान, बाबू साहब यादव, विभुति यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel