बेलदौर. आदर्श थाना के सभागार में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई. छह व सात जुलाई को आयोजित होने वाली मुहर्रम पर्व को सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने की. कहा कि मुस्लिम बाहुल्य गांव कैंजरी पश्चिमी पार, माली, कुंम्हरैली, ददरोजा, दिघौन, मुरली, चौढली, कुर्रहा बासा समेत कई गांव में मुहर्रम पर्व मनाया जाता है. इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश से अवगत कराते ताजिया बैठाने व जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने समेत कई निर्देश दिये. इसके अलावा इन्होंने बताया कि अब तक 10 कमेटी द्वारा लाइसेंस को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है पर्व को भाईचारे और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न बनावे. थानाध्यक्ष ने कहा जुलूस के दौरान हुड़दंग व असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो किश्मत, मो जियाउद्दीन, मो तवरेज आलम, संजय शर्मा, अशोक हितेषी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है