पसराहा. मंगलवार को मड़ैया थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मौके उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए मड़ैया थानाध्यक्ष मो फ़िरदौस ने बताया कि आगामी मुहर्रम त्योहार शान्ति पूर्ण ढंग मनाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. मड़ैया थाना क्षेत्र में आयोजित विभिन्न ताजिया जुलूस शांति पूर्वक निकाला जाए इसके लिए प्रशासन अपनी ओर पूर्व तैयारी की जा रही है. मुहर्रम के अवसर पर उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी प्रकार की अफवाहों से परहेज़ करें. समिति के सदस्य पुलिस को सूचना दे जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मड़ैया थाना के पुलिस कर्मी, समिति के सदस्य मंटू शर्मा, रामविलास शर्मा, अशोक चौरसिया,शेखर सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि मो आसिफ इकबाल,मो इबरार,मो मुख्तार, जगदीश यादव, सुबोध यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है