24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

सीओ रवि राज ने कहा कि पर्व एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है

चौथम. थाना परिसर स्थित सभा हॉल में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई. मौके पर बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने प्रखंडवासियों से शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. वहीं सीओ रवि राज ने कहा कि पर्व एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है. आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. वहीं चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अफवाह फैलाने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सब आपस में मिलकर भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. इधर बैठक में बताया गया कि चौथम थाना क्षेत्र के कैथी, ठेरवापार, फर्रेह, बरहरा, तेलौंछ, धुतौली, नीरपुर,चौथम, ठुठ्ठी, मोहनपुर और सरसावा आदि मे मोहर्रम पर्व मनाया जाता है. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि ताजिया को लेकर लाइसेंस लेना जरूरी है. बैठक में एसआई उदय कुमार मंडल के अलावा पूर्व प्रखंड प्रमुख नरेश प्रसाद बादल, मुखिया शशि भूषण कुमार, प्रिंस कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा, दयानन्द रजक, भाजपा नेता सरपंच सुभाष यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, भाजपा से मनोज कुमार, पूर्व समिति सदस्य राजेश कुमार, डोमन अली, पूर्व प्रखंड उप प्रमुख अभय किशोर आनंद उर्फ गोपाल राय, महेंद्र त्यागी,मनोज सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel