खगड़िया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से जून 2025 माह की पेंशन राशि का सीधा अंतरण किया. अब पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है. समाहरणालय के समीप खेल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह प्रभारी मंत्री माहेश्वर हजारी ने की. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पेंशनधारियों के चेहरे खिल उठे. वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजनों में उत्साह दिखा. मंत्री हजारी ने कहा कि यह फैसला न्याय के साथ विकास की भावना को दर्शाता है. जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि इस फैसले से जिले के 1,75,298 पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा. जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 57,728, विधवा पेंशन के 14,875, निशक्तता पेंशन के 1,682 लाभार्थी हैं. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 77,144, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 10,844 और बिहार निशक्तता पेंशन के 13,025 लाभार्थी हैं. इन सभी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में राशि भेजी जा रही है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग शशि प्रिया, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है