बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के मवि हनुमाननगर में प्रतिनियुक्त शिक्षिका गरीमा मिश्रा को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सौजन्य से टीचर ऑफ द मंथ का सम्मान मिलने से शिक्षक समेत अभिभावकों में खुशी है. उक्त सम्मान के लिए चयनित शिक्षिका गरीमा मिश्रा को डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने मंगलवार को प्रमाण पत्र देकर उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. वही खगड़िया में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ व निदेशक के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए डीईओ ने गरिमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने इनका हौसला बढ़ाते बताया कि शैक्षणिक कार्य में निरंतरता बनाए रखना है. अपनी मेहनत और लगन से स्कूल के छात्र-छात्रों का भविष्य संवारना है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है आपलोगों ने जिले का मान बढ़ाया है. विदित हो कि अप्रैल माह में राज्य भर से 61 शिक्षकों का चयन टीचर ऑफ द मंथ के रूप में किया गया, इनमें गरिमा मिश्रा का नाम भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है