पसराहा. नवनिर्मित मॉडल पसराहा थाना की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है. मुखिया सुशीला संपत, सरपंच रूपम कुमारी, उपसरपंच अर्पिता भारती, पांच कुमारी रंजना सिन्हा ने जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष को जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि मॉडल थाना निर्माण के लिए पूर्व में पीडब्ल्यूडी द्वारा एक एकड़ 27 डीसमील जमीन थाना के नाम हस्तारंतित किया गया था, लेकिन थाना निर्माण के पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर घर निर्माण किया जा रहा है. थाने की जमीन को प्रशासनिक सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, लेकिन जमीन के कुछ भाग पर अब भी अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा जमाया हुआ है. भवन निर्माण तथा चाहरदीवारी निर्माण कार्य में अतिक्रमणकारियों द्वारा अवरुद्ध पैदा किया जा रहा है. जिसके कारण भवन निर्माण में विलंब हो रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम से कहा कि जल्द जल्द से अतिक्रमित जमीन को खाली कराया जाय. मालूम हो कि मॉडल थाना 5 करोड़ 67 लख रुपए की लागत बनायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है