मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है रहने वाला फोटो मानसी थाना में 11 व चित्रगुप्त नगर थाना में एक प्राथमिकी है दर्ज खगड़िया. समाहरणालय के समीप घूम रहे 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश को एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी रामविलास यादव उर्फ जयजय राम यादव के पुत्र फोटो यादव उर्फ विपुल यादव को समाहरणालय के समीप से गिरफ्तार किया गया है. बताया कि गिरफ्तार फोटो यादव के विरूद्ध 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस को महिनों से फोटो यादव की तलाश थी. एसपी ने बताया कि शातिर इनामी बदमाश फोटो यादव के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, एससी एसटी, मारपीट, छिनतई, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे एक दर्जन कांड दर्ज है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इनामी बदमाश फोटो यादव के विरूद्ध मानसी थाना में कांड संख्या-152/21, कांड संख्या-153/21, कांड संख्या-20/21, कांड संख्या-05/21, कांड संख्या-192/19, कांड संख्या-48/21, कांड संख्या-227/21, कांड संख्या-05/22, कांड संख्या-22/22, कांड संख्या-186/16, कांड संख्या-29/24 तथा चित्रगुप्त थाना कांड संख्या-438/14 दर्ज है. छापेमारी में मानसी थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार, एसआई डीआईयू चन्दन कुमार, सिपाही गोपाल मुरारी आदि पुलिस बल मौजूद थे. मालूम हो कि शातिर अपराधी फोटो यादव मानसी थाना क्षेत्र का आतंक था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है