26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़: फायरिंग करते हुए भाग रहे दो बदमाश…

Police Encounter: तीन अपराधियों ने पुलिस को देखते ही बाइक से फरार होने लगे. इसके बाद उन लोगों ने तेमथा करारी गांव के पास एक चिमनी के निकट बाइक छोड़कर खेत की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और इलाके की घेराबंदी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम सेन्टु कुमार और राकेश कुमार है.

Police Encounter: खगड़िया के परबत्ता थाना इलाके में पुलिस ने नशे और अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस कड़ी में पुलिस ने कुख्यात अपराधी गुड्डु सिंह की गिरफ्तारी के लिए श्रीरामपुर ठुठी गांव में छापेमारी की. इसकी जानकारी एसपी राकेश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुड्डु सिंह अपने दो साथियों के साथ पल्सर बाइक से गांव में आया है. यह जानकारी मिलते ही परबत्ता पुलिस सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंची.

फायरिंग के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

जानकारी मिली है कि पुलिस को देख तीनों अपराधी बाइक से भागने लगे और तेमथा करारी गांव के पास एक चिमनी के निकट बाइक छोड़कर खेत की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी. इस दौरान दो अपराधियों सेन्टु कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के रहने वाले हैं.

हथियार भी बरामद

पुलिस ने मौके से दो लोडेड देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद किया है. मुख्य आरोपी गुड्डु सिंह उर्फ टाइगर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस मामले में परबत्ता थाना में कांड संख्या 226/25 दर्ज की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शराब पार्टी की तैयारी करते पांच गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि वे टोमधा कराटी स्थित निषाद टोला में लक्ष्मण कुमार के घर शराब पार्टी की योजना बना रहे थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मण कुमार के ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से नशे की हालत में पांच युवकों को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में लक्ष्मण कुमार, विकास मंडल, मुकेश कुमार, ललन मंडल और सिन्दु मंडल शामिल हैं. सभी खगड़िया जिले के निवासी हैं. इस मामले में परबत्ता थाने में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: Sugar Free Mango: अब आम भी होगा शुगर फ्री, अनुसंधान की तैयारी में बिहार के साइंटिस्ट

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel