Police Encounter: खगड़िया के परबत्ता थाना इलाके में पुलिस ने नशे और अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस कड़ी में पुलिस ने कुख्यात अपराधी गुड्डु सिंह की गिरफ्तारी के लिए श्रीरामपुर ठुठी गांव में छापेमारी की. इसकी जानकारी एसपी राकेश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुड्डु सिंह अपने दो साथियों के साथ पल्सर बाइक से गांव में आया है. यह जानकारी मिलते ही परबत्ता पुलिस सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंची.
फायरिंग के बाद दो अपराधी गिरफ्तार
जानकारी मिली है कि पुलिस को देख तीनों अपराधी बाइक से भागने लगे और तेमथा करारी गांव के पास एक चिमनी के निकट बाइक छोड़कर खेत की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी. इस दौरान दो अपराधियों सेन्टु कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के रहने वाले हैं.
हथियार भी बरामद
पुलिस ने मौके से दो लोडेड देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद किया है. मुख्य आरोपी गुड्डु सिंह उर्फ टाइगर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस मामले में परबत्ता थाना में कांड संख्या 226/25 दर्ज की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शराब पार्टी की तैयारी करते पांच गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि वे टोमधा कराटी स्थित निषाद टोला में लक्ष्मण कुमार के घर शराब पार्टी की योजना बना रहे थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मण कुमार के ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से नशे की हालत में पांच युवकों को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में लक्ष्मण कुमार, विकास मंडल, मुकेश कुमार, ललन मंडल और सिन्दु मंडल शामिल हैं. सभी खगड़िया जिले के निवासी हैं. इस मामले में परबत्ता थाने में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें: Sugar Free Mango: अब आम भी होगा शुगर फ्री, अनुसंधान की तैयारी में बिहार के साइंटिस्ट