27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं लगवाया तो काट दी 400 घरों की बिजली, लेकिन डीएम को फौरन दिलवाना पड़ा कनेक्शन

बिहार के इस जिले में जब मोहल्ले में लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया तो 400 घरों की बिजली ही काट दी गयी. जानिए फिर डीएम ने क्या किया...

बिहार में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter) लगाने का काम तेजी से चल रहा है. इसे लेकर जहां एकतरफ सियासी घमासान मचा हुआ है तो दूसरी तरह जिलों में डीएम लोगों को इस बात की जानकारी देते दिख रहे हैं कि स्मार्ट मीटर को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई है जो गलत है. इस मीटर से अधिक बिल नहीं आ रहा है. वहीं आए दिन स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध भी अलग-अलग जगहों से सामने आता रहा है. जबकि मीटर लगाने का विरोध करने वाले घरों की बिजली भी काटने में विभाग देर नहीं कर रहा. खगड़िया के मानसी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब मीटर लगाने का विरोध करने वाले 400 घरों की बिजली ही काट दी गयी.

400 यूजराें का काट दिया कनेक्शन तो मचा हंगामा

मानसी नगर पंचायत में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर करीब 400 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन ही काट दिया गया. जिसके बाद ये उपभोक्ता उग्र हो गए और सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन करने लगे. बिजली विभाग ने इन उपभोक्ताओं को साफ शब्दों में समझा दिया कि आपको हर हाल में स्मार्ट मीटर लगवाना ही होगा और अगर नहीं लगवाते हैं तो बिजली कनेक्शन भी काटा जाएगा. हालांकि जब माहौल बिगड़ने लगा तो डीएम को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद डीएम ने फौरन इन घरों के बिजली कनेक्शन चालू करवाए.

ALSO READ: Smart Meter: बटन दबाते ही स्मार्ट मीटर में हो जाता है खेल, बिहार में बिजली चोरी के खुलासे हो रहे

महिलाएं सड़क पर उतरीं तो गरमा गया मुद्दा

खगड़िया के मानसी में नगर पंचायत नंबर 15 स्थित मोहल्ले में सैकड़ों लोग रहते हैं. जब यहां स्मार्ट मीटर लगाने बिजली विभाग के कर्मी पहुंची तो सामूहिक रूप से इसका विरोध ग्रामीणों ने कर दिया. स्मार्ट मीटर लगाने को वो राजी नहीं हुए. जिसके बाद बिजली विभाग ने भी एक्शन लिया और करीब 400 घरों के बिजली कनेक्शन को ही काट दिया. जिसके बाद इस मोहल्ले की सैकड़ों महिलाएं सड़क पर गुरुवार को उतर गयीं और सड़क जाम करके प्रदर्शन किया.

डीएम को पता चला तो आधे घंटे में आ गयी बिजली

वहीं उपभोक्ताओं के गुस्से के बारे में खगड़िया के डीएम को जानकारी दी गयी. इसके आधे घंटे के अंदर उक्त मोहल्ले में बिजली आ गयी. सड़क जाम करने उतरी महिलाओं ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी करते हैं जो बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमलोग समय पर बिजली बिल दे रहे हैं उसके बाद बिना कोई सूचना के कनेक्शन काट दिया जो मनमानी है.

स्मार्ट मीटर लगवाना ही होगा… बोले एसडीओ

वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर विद्युत एसडीओ शेखर वर्मा ने साफ लहजे में कह दिया है कि हर हाल में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाना होगा. उन्होंने कहा कि मानसी में नगर पंचायत के एक मोहल्ले में बसे करीब 400 उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा रहा था. लिहाजा, गुरुवार को पूरे मोहल्ले की बिजली काट दी गयी. विभाग के निर्देशानुसार सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना होगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel