26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान जंगली सुअर मारने के लिए घर में रखे प्रेसर बम फटा, बालक जख्मी

मेरे घर में प्रेसर बम कैसे आया पता नहीं. गांव में अहले सुबह तेज धमाका होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया.

बिठला गांव में राजू गोस्वामी के घर फटा प्रेसर बम , 10 बर्षीय पुत्र हर्ष जख्मी पसराहा . मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा पंचायत के बिठला गांव में सोमवार की सुबह राजू गोस्वामी के घर प्रेसर बम फटने से 10 बर्षीय पुत्र हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि चौकी के नीचे प्रेसर बम रखा हुआ था . सुबह जब हर्ष सो कर उठा तो चौकी के नीचे रखे प्रेसर बम पर पैर पर गया.बम बिस्फोट हो गया. आनन-फानन मे परिजन से उसे सीएचसी परबत्ता ले गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया . घायल के पिता राजू गोस्वामी ने बताया कि सुबह मजदूरी करने के लिए घर से कुछ दूर निकले ही थे घर में तेज धमाका हुआ. जब भागे भागे घर पहुंचा तो देखा कि हर्ष का पैर का तलबा बम बिस्फोट में गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के डाक्टर ने रेफर कर दिया. उन्होने बताया कि मेरे घर में प्रेसर बम कैसे आया पता नहीं. गांव में अहले सुबह तेज धमाका होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. वहीं ग्रामीण नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पुलिस के भय से बचने के लिए घायल के पिता ने बताया कि बम मेरे घर में कैसे आया पता नहीं. जबकि मामला कुछ और है. गांव के ज्यादातर लोग खेत लिज पर लेकर केला व मक्का का खेती करता है. जंगली सुअर केला में साल-भर छुपा रहता है. मक्का के फसल में बाली लगने के बाद फसल को बर्बाद कर देता है. इसलिए किसान जंगली सुअर को मारने के लिए गोगरी थाना क्षेत्र के रमीशन दियारा से प्रेसर बम खरीद कर लाता है. उसे खेत में मांस के टुकड़ा के साथ रख देता है. जैसे ही जंगली सुअर उसे खाने की कोशिश करता है. प्रेसर बम के बिस्फोट होने से मौत हो जाती है. वहीं मड़ैया थानाध्यक्ष फिरदौस ने बताया कि घटना की सूचना मिली है . मामले की छानबीन किया जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel