चौथम. व्यवहार न्यायालय से मंगलवार को हाथ से हथकड़ी की रस्सी काटकर एक कैदी पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिर से मंगलवार की देर शाम को फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कैदी महेशखूंट थाना क्षेत्र के महेशखूंट पुबारी टोला निवासी अनिल चौरसिया का पुत्र प्रदीप चौरसिया बताया जा रहा है. चौथम थाना क्षेत्र के तेलौंछ गांव में एक शादी समारोह के दौरान आरोपित प्रदीप चौरसिया चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया. फिर ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर चौथम पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मकान मालिक के आवेदन पर चौथम थाना में कांड संख्या 183/25 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित प्रदीप को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि न्यायालय में कार्रवाई के बाद संबंधित न्यायाधीश ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिए. इसी बीच गिरफ्तार चोर हाथ से हथकड़ी की रस्सी काटकर पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. बताया जाता है कि इसके बाद चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर फरार आरोपित को फिर से मंगलवार की शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फिर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है