22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उपचुनाव में पंसस पद पर प्रियंका ने मारी बाजी

वार्ड सदस्य पद पर महादलित ललिता को मिला जनादेश

वार्ड सदस्य पद पर महादलित ललिता को मिला जनादेश, निर्वाचित पंसस एवं वार्ड सदस्य समर्थकों में खुशी बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के एक पंसस एवं एक वार्ड सदस्य पद के इवीएम में बंद मतों की मतगणना कर सर्वाधिक मत प्राप्त प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र सौंप दिया गया. वहीं शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई मतगणना में कैंजरी पंचायत के क्षेत्र संख्या 6 के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी प्रियंका कुमारी सर्वाधिक 746 मत एवं सकरोहर पंचायत के वार्ड 12 के सदस्य पद की प्रत्याशी ललिता देवी सर्वाधिक 182 मत प्राप्त कर उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली. मतों की गिनती में कैंजरी पंचायत के क्षेत्र संख्या 12 से पंचायत समिति पद के तीन प्रत्याशियों में प्रियंका कुमारी को कुल 1779 मत प्राप्त हुआ, वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी ललिता कुमारी को 1033 एवं अभिलाषा देवी को 295 मत मिला. सर्वाधिक मत 746 मत प्राप्त कर प्रियंका कुमारी पंचायत समिति पद पर काबिज होकर अपनी सास पूर्व पंसस दिवंगत तारा देवी की राजनीतिक विरासत बचाने में सफल रही. इनकी सास गत 8 साल से क्षेत्र संख्या 6 के पंचायत समिति पद पर काबिज रह चुकी थी, इनके देहांत से उक्त पद रिक्त हुए एवं उपचुनाव की स्थिति उत्पन्न हुई. वही सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में वार्ड सदस्य पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थी. मतों की गिनती में ललिता देवी को 182 मत जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी तेतरी देवी को 51 मत एवं पूर्व वार्ड सदस्य रुदल सादा को 13 मत प्राप्त हुआ. सर्वाधिक मत प्राप्त कर ललिता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेतरी देवी को 131 मत के बढ़त से पीछे छोड़ जीत दर्ज की. शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न होते ही निर्वाचित हुए पंसस एवं वार्ड सदस्य समर्थकों में जश्न का माहौल छा गया. सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले उक्त पंसस एवं वार्ड सदस्य प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित कर बीडीओ सह आर ओ सतीश कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र सौंप बधाई दी. मौके पर पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार सहनी, समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel